प्रतिनिधि, मड़वन करजा व कांटी इलाके में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बुधवार को मास्टरमाइंड समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. करजा थाना क्षेत्र के कटहा पुल के समीप की गयी कार्रवाई में तीनों को पकड़ा़ उस समय सभी लूट की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के छपरा मनोरथ निवासी करण कुमार (20), अमर कुमार (21) और शेरुकाही निवासी मो. साजिद (22) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और तीनों को मौके से धर दबोचा. तलाशी के दौरान इनके पास से एक कट्टा, एक चोरी की बाइक और 50 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनके खिलाफ कांटी व करजा थाने में कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं. इनमें चिकनौटा में बाइक लूट के दौरान शिवहर निवासी मो. शाहनवाज को गोली मारने, मड़वन में कैश लूट, कांटी में महिला से चेन छीनने के दौरान उसकी मौत और बड़कागांव में छिनतई जैसे कई मामले शामिल हैं. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ कृष्णकांत मिश्रा, देवरंजन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. ——————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

