17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनके मोबाइल नंबर पर नहीं आ रहा है ई- चालान, उनके घर स्पीड पोस्ट से भेजी जाचेगी रसीद

जिनके मोबाइल नंबर पर नहीं आ रहा है ई- चालान, उनके घर स्पीड पोस्ट से भेजी जाचेगी रसीद

-15 अगस्त से ट्रैफिक पुलिस घर- घर डाक से भेजेगी चालान-एक करोड़ से अधिक का पेंडिंग चालान अबतक नहीं हुआ जमा मुजफ्फरपुर. ट्रैफिक पुलिस 15 अगस्त से आपके घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से चालान भेजेगी. ऐसे वाहन मालिक जिनका मोबाइल नंबर जिला परिवहन कार्यालय में मौजूद नहीं है. या फिर वे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन के समय जो मोबाइल नंबर दिया था वह बंद हो गया है. उनके मोबाइल पर ई-चालान की रसीद नहीं पहुंची है. अब ट्रैफिक पुलिस उनके घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से चालान भेजेगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. पेंडिंग चालान रखने वाले वाहन चालकों की सूची तैयार की जा रही है. बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूम से शहर में लगाये गये 800 से अधिक कैमरे की मॉनिटरिंग की जा रही है. इन कैमरे की मदद से शहर की ट्रैफिक भी कंट्रोल की जा रही है. शहर के कमलमबाग चौक, माड़ीपुर, अघोरिया बाजार, इमलीचट्टी, कंपनीबाग मोड़, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, ब्रह्मपुरा समेत डेढ़ दर्जन से अधिक चौक- चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल काम कर रहा है. ऐसे में यातायात के नियम तोड़ने वाले का ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं. पेंडिंग चालान की सूची ट्रैफिक पुलिस तैयार कर रही है. यातायात पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन जितने भी चालान काटे जा रहे हैं, उनमें से 55 प्रतिशत लोगों ने ही चालान जमा किया है. शेष 45 प्रतिशत लोगों ने चालान जमा नहीं किया है. करीब एक करोड़ से अधिक रुपये का चालान पेंडिंग है. इसका मुख्य कारण उन्हें चालान मिला ही नहीं. मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने या फिर सिम का उपयोग नहीं होने के कारण लोगों को चालान नहीं मिल पा रहा था. इसको लेकर यातायात विभाग और डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अब स्पीड पोस्ट द्वारा उनके पते पर चालान भेजने की तैयारी की जा रही है. 15 अगस्त से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनके घरों पर स्पीड पोस्ट द्वारा चालान भेजा जाएगा. जिसे लेकर यातायात विभाग और डाक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जायेगा. यातायात डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने बताया कि पेंडिंग चालान वालों की सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद डाक विभाग के द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिए डाकिया संबंधित लोगों के पते पर उन्हें चालान पहुंचायेंगे. उन्होंने बताया कि यातायात नियम के अनुसार वाहन मालिक को तीन नोटिस भेजे जायेंगे. साथ ही उसके सभी एसओपी देखे जायेंगे. अगर इसके बाद भी चालान जमा नहीं होता है तो संबंधित वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. यहां चेक कर सकते हैं आपके वाहन का चालान कटा है या नहीं ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि चालान स्टेटस चेक करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना है. यहां चेक ऑनलाइन स्टेटस पर जाना होगा. उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे, जैसे- गाड़ी का नंबर, डीएल नंबर आदि. इतनी प्रक्रिया के बाद सारे पेंडिंग चालान दिखने लगेंगे. अगर कोई भी चालान बकाया नहीं है तो वो भी आपको पता लग जायेगा. आप इस वेबसाइट पर खुद से जमा कर सकते हैं ई- चालान आप घर बैठे ई-चालान जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना है. यहां आप गाड़ी का नंबर और डीएल नंबर जैसे कुछ डिटेल्स भरकर घर बैठे ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें