पुलिस सीसी कैमरा से चोरों का जुटा रही सुराग संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप गांव में सोमवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 13 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद समेत कई महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए. चोरों ने अनमोल ठाकुर के घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दर्ज आवेदन के अनुसार, सोमवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार अपने-अपने कमरे में सो गया था. सुबह उठने पर देखा गया कि घर का मुख्य गेट बाहर से बंद है. आवाज देने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला. जांच करने पर पाया गया कि जिस कमरे में गोदरेज रखा था, वहां की खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है. गोदरेज से करीब 12 भर सोना, 250 ग्राम चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान गायब थे. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

