34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar News: सूट-बूट पहनकर शादी समारोह में शामिल हो रहे चोर, अंदाज देखकर हर कोई रह जाता है हैरान

Muzaffarpur crime news: सूट-बूट पहनकर शादी समारोह में बाइक चोर शामिल हो रहे हैं. बारातियों के साथ पहले डीजे पर डांस करते हैं और फिर पेट भर भोजन करते हैं. इसके बाद जैसे ही मौका मिलता है ये शातिर बाइक चोरी करके फरार हो जाते हैं.

मुजफ्फरपुर: सूट-बूट पहनकर शादी समारोह में बाइक चोर शामिल हो रहे हैं. बारातियों के साथ पहले डीजे पर डांस करते हैं और फिर पेट भर भोजन करते हैं. इसके बाद जैसे ही मौका मिलता है ये शातिर बाइक चोरी करके फरार हो जाते हैं. आये दिन ऐसे कई मामले सामने आये हैं.

एक ही रात में सात गाड़ियों को किया पार

ताजा मामला रामदयालु स्थित एक बड़े होटल में आयोजित शादी समारोह का है. यहां चोरों ने रविवार की रात छह बाइक व एक कार की चोरी कर ली. एक साथ इतनी संख्या में बाइक की चोरी की शिकायत मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. घटना को लेकर चार बाइक मालिकों ने लिखित शिकायत दी है. इसमें नगर थाना क्षेत्र के जवाहर लाल रोड के पप्पू कुमार चौधरी, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग रोड के चकबासु लेन निवासी रोहित कुमार, वैशाली जिले के अखिलेश पासवान, जो वर्तमान में अघोरिया बाजार में मोबाइल की दुकान चलाते हैं. चौथा पीड़ित मोतीझील के बीबी घोष लेन निवासी आलोक कुमार हैं.

वहीं, दो बाइक व एक कार का मालिक सोमवार देर शाम तक अपनी गाड़ी की तलाश में जुटे रहे. थाने में लिखित शिकायत मिलने के बाद सदर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गयी है. चोरों ने सभी बाइक रात नौ से 11 बजे के बीच ही चोरी की है. बताया गया कि रामदयालु स्थित एक बड़े होटल में शहर के कल्याणी चौक से एक बारात गयी थी. इस दौरान काफी संख्या में लड़का और लड़की पक्ष के लोग जुटे थे. इनके बीच में ही अच्छे कपड़े पहन कर चोर भी शामिल हो गये. मौका मिलते ही छह बाइक व एक कार का लॉक तोड़कर वाहन लेकर फरार हो गये.

लाइन होटल व विवाह भवन को करते हैं टारगेट

शादी का सीजन आते ही बाइक चोरों की भी चांदी कटने लगी है. ये शातिर एनएच व एसएच किनारे के विवाह भवनों और होटलों को टारगेट करते हैं. अधिकांश विवाह भवनों व होटलों में सुरक्षा को लेकर निजी गार्ड भी तैनात होते हैं, लेकिन चोर के सूट-बूट पहने होने व स्टाइलिश बाल कटवाने के कारण गार्ड भी धोखा खा जाते हैं, उनको लगता है कि बाइक का असली मालिक अपनी गाड़ी ले जा रहा है, जबकि वह चोर होता है.

शहर में भी औसतन पांच बाइक प्रतिदिन हो रही चोरी

शहर के शादी समारोह से भी औसतन प्रतिदिन पांच बाइक की चोरी हो रही है. अहियापुर, नगर, मिठनपुरा और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में अधिक बाइक चोरी हो रही है. थानेदार का कहना है कि शादी समारोह में इतनी संख्या में बाराती व सराती की भीड़ होती है कि इसमें चोर को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद भी मदद नहीं मिल पा रही है.

बोले नगर डीएसपी राघव दयाल 

विवाह भवनों व होटलों में बाइक चोरी रोकने को लेकर थानेदारों को गश्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है. जहां भी कुछ संदिग्ध लगे, वहां सिपाही या चौकीदार की तैनाती की जायेगी. विवाह भवन प्रबंधन व होटल संचालकों को भी सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया जायेगा- राघव दयाल, नगर डीएसपी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें