23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम : 14 तक सक्रिय रहेगा मानसून, 12 व 13 अगस्त को अधिक होगी बारिश

There will be more rain on 12th and 13th August

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 के बाद कमजोर पड़ेगा मानसून

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहेगी, जिसके बाद बारिश की संभावना कम हो जाएगी. रविवार को भी दिनभर धूप के बाद दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छा गए और मुजफ्फरपुर सहित आसपास के इलाकों में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि खाड़ी से आ रही नमी और स्थानीय कारकों के कारण यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा, जहां दिन में धूप के बाद दोपहर या शाम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बताया कि 12 और 13 को अधिक बारिश होने की संभावना है.

बीते 24 घंटे में 4.2 एमएम बारिश

पिछले 24 घंटों में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इस बारिश से तापमान में भी हल्की गिरावट आयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.0 डिग्री कम था. हवा की गति 13.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इसकी दिशा पछुआ रही.

किसानों के लिए राहत की बारिश

यह बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आयी है. खासकर धान की रोपाई कर चुके किसानों को इस बारिश से काफी फायदा हुआ है. हालांकि, निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या भी देखी जा रही है, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहें और बिजली कड़कने के समय खुले स्थान पर जाने से बचें. कुल मिलाकर, उत्तर बिहार में फिलहाल मौसम सुहाना बना हुआ है और 14 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel