संवाददाता, मुजफ्फरपुर चेहल्लुम पर्व को लेकर सोमवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्व के आपसी सौहार्द व भाइचारे के माहौल में मनाने को लेकर रणनीति तैयार किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने की. इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. इसके साथ- साथ ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी. बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों व जुलूस के कमेटी के सदस्यों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की. एसडीओ ने बताया कि पुलिस प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. बैठक में चेहल्लुम जुलूस के मार्गों, समय-सारणी और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई. यह निर्णय लिया गया कि जुलूस के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. असामाजिक तत्वों को बांड डाउन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

