26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्तन व आभूषण की दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी

बर्तन व आभूषण की दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी

ग्राहक के गहने समेत गल्ला में रखे 38 हजार रुपये थे गायब प्रतिनिधि, बंदरा पियर चौक स्थित बर्तन एवं ज्वेलरी की दो दुकानों को शुक्रवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. शनिवार की सुबह दुकान का टूटा ताला देखकर लोगों ने जानकारी दी. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पीड़ित दुकानदार शिवमोहन साह ने बताया कि घर में श्राद्धकर्म कार्यक्रम होने के कारण शुक्रवार को दुकान नहीं खुला था. शनिवार की सुबह पड़ोस के व्यक्ति ने सूचना दी कि आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. आकर देखा तो दुकान से ग्राहक की मरम्मत का कुछ सोना व चांदी के गहना समेत गल्ला में रखे करीब 38 हजार रुपये गायब थे. लोग घटना की छानबीन कर ही रहे थे़ इसी बीच बगल की एक और बर्तन सह ज्वेलरी की दुकान में भी सेंधमारी होने का पता चला. दुकान के पिछले हिस्से से एस्बेस्टस को उठाकर चोर दुकान में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. तिजोरी का लॉक भी टूटा हुआ था. पीड़ित दुकानदार रमेश साह ने बताया कि चोरों ने करीब दो लाख के गहने की चोरी कर ली है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हांडी मटन का झोला, जूठा पत्ता, ग्लास और शराब की खाली बोतल देखी गयी. लोग प्रशासन से डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें