16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा करने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर युवक ने साहू पोखर में लगायी थी छलांग

नशा करने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर युवक ने साहू पोखर में लगायी थी छलांग

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के साहू पोखर में डूबे युवक का शव 25 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम घटना के दूसरे दिन भी सोमवार सुबह से पोखर में तलाशी कर रही थी. दोपहर करीब साढ़े तीन के आसपास एसडीआरएफ को सफलता हासिल हुई. शव को पोखर से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी निवासी मुन्ना रजक के पुत्र मोनू रजक (24) के रूप में हुई है. शव की पहचान होने के बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता मुन्ना रजक ने बताया कि उसका पुत्र कपड़ा धोने व आयरन करने का काम करता था. उसको नशे की भी आदत थी. इस वजह से वह आये दिन घर में विवाद करता था. रविवार को भी वह नशा करने के लिए उससे रुपये मांगा. वह रुपये देने से इनकार किया तो वह गुस्से में घर से निकल गया. इसके बाद कुछ पता नहीं चल पाया. नगर थानेदार विजय कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के परिजन को लिखित शिकायत देने को कहा गया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. जानकारी हो कि साहू पोखर में रविवार की दोपहर एक युवक दौड़ते हुए आया और पोखर में छलांग लगा दिया. उनका चप्पल पोखर में ही उपलाता हुआ दिखाई दे रहा था. लोगों से सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. देर शाम अंधेरा होने तक पोखर में तलाशी की गयी. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया. इस वजह से मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई थी. रविवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास शव बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel