बोचहां. थाना क्षेत्र के शरफुद्दीनपुर में गुरुवार को शादी कर लौटी दुल्हन के पहुंचने से पहले ही पट्टीदार के लोगों ने दूल्हे के घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई कर दी. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद घर पहुंचते ही दूल्हे और उसके स्वजन ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी बोचहां में भर्ती कराया. इलाज के बाद महिला सावित्री देवी ने थाने में लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

