कांटी. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाइक से प्रयागराज जा रहे सड़क हादसे के शिकार दो युवकों में से एक मृत युवक रीना कुमारी के पुत्र बैजू कुमार का शव गुरुवार की देर रात उसके घर पहुंचेगा. वहीं दूसरा युवक भी गुरुवार की देर शाम बनारस के पास स्थित अस्पताल में जिंदगी से जंग हार गया. दामोदरपुर वार्ड 12 के वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार ने बताया कि बैरिया मोहना निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र करण कुमार भी बनारस के पास स्थित अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा था. देर शाम उसकी मौत की सूचना भी उसके घर वाले को मिली. दोनों अपने घर के इकलौते चिराग थे. सूचना मिलते ही घर पर मौजूद परिजन में चीत्कार मच गया. मुहल्ले वाले भी इस झकझोर देने वाली घटना से आहत हैं. देर शाम भी लोगों का आना जाना दोनों के घर पर लगा रहा. विदित हो महाशिवरात्रि के अवसर पर मोहना बैरिया निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र करण कुमार अपने साथी मोहना बैरिया रीना देवी के पुत्र बैजू कुमार के साथ बाइक से प्रयागराज के लिए निकला. रास्ते में बनारस के पास उसका बाइक पोल से टकरा गया. इस सड़क हादसे में बैजू की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई जबकि इलाजरत करण कुमार ने भी दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है