वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में गुरुवार से महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्रक्रियाएं शुरू होने जा रही है. बीटेक कोर्स के वर्ष 2025 बैच में नये नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो दिनों तक चलेगी. साथ ही, इसी दिन से बीटेक छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का काम भी शुरू हो जाएगा. कॉलेज प्रशासन ने नये छात्रों को सूचित किया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ब्रांच-वाइज पूरी की जाएगी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को कुल 10 प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी. कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है.रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक प्रमुख दस्तावेज
– मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट– 10वीं का अंकपत्र और उत्तीर्ण सर्टिफिकेट की कॉपी
– 12वीं का अंकपत्र और सर्टिफिकेट की कॉपी– जाति प्रमाण पत्र
– सीट आवंटन पत्र– महाविद्यालय परित्याग पत्र
– दो पासपोर्ट साइज फोटोरजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर परेशानी
कॉलेज ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई छात्र-छात्रा निर्धारित समय में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो उनका नामांकन स्वतः ही रद्द माना जाएगा. इसके लिए पूरी जवाबदेही संबंधित छात्र-छात्रा की होगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और समय पर यह प्रक्रिया पूरी कर लें.बीटेक छठे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भी आज से
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ ही, बीटेक कोर्स के छठे सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो जाएगी. कॉलेज प्रशासन ने सभी संबंधित विद्यार्थियों को इसकी सूचना दे दी है. छात्रों को जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया है ताकि समय पर परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

