इसी माह प्रधान शिक्षकों की पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया
सरकारी प्राथमिक स्कूलाें में स्थायी प्रधान शिक्षक की नियुक्ति इसी महीने पूरी कर ली जायेगी. बिहार लाेक सेवा आयोग से अनुशंसित 1507 प्रधान शिक्षक जिले काे मिले हैं. राज्य में सबसे अधिक 1889 प्रधान शिक्षक पटना व 1573 प्रधान शिक्षक गया काे मिले हैं. विभाग ने सभी अभ्यर्थियाें से आवंटित जिले में तीन प्रखंडाें का विकल्प मांगा है. इसके आधार पर ही स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
राज्य के प्रारंभिक स्कूलाें के लिए प्रधान शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए आयोग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गयी है. इसके आधार पर सफल 36 हजार 947 प्रधान शिक्षकाें काे जिला आवंटित कर दिया गया है. अब आवंटित जिलाें में ऑनलाइन प्रखंड का विकल्प मांगा गया है. शनिवार काे इसके लिए लिंक जारी कर दिया गया. नवनियुक्त प्रधान शिक्षक पाेर्टल पर अपने जिले में तीन प्रखंडाें का विकल्प देंगे. वरीयता क्रम में पहले प्रखंड में जगह नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे विकल्प का आवंटन हाेगा. वहीं दूसरे विकल्प में भी जगह नहीं हाेने पर तीसरे प्रखंड का विकल्प दिया जायेगा. प्रखंडस्तर के बाद स्कूलाें की जिम्मेदारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है