14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंभ स्नान कर लौट रहे लोगों की कार खड़े ट्रक से टकरायी, तीन घायल

कुंभ स्नान कर लौट रहे लोगों की कार खड़े ट्रक से टकरायी, तीन घायल

चालक को झपकी आने से हुई घटना, रामदयालुनगर के रहने वाले थे सभी कार में दो बच्चे समेत पांच लोग सवार थे, तीनों घायल सीएचसी से रेफर दुर्घटनाग्रस्त कार घर ले गये चालक, ट्रक लेकर भी फरार हुआ चालक प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर रेवा घाट पुल के समीप शनिवार की सुबह एक कार चालक को झपकी आने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गयी. घटना में कार सवार एक पुरुष और दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों जख्मी को सीएचसी पहुंचाया, जहां से तीनों जख्मी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान मुजफ्फरपुर के रामदयालुनगर के भिखनपुरा निवासी अखिलेश कुमार (28), ममता देवी (40) और प्रिया रानी (38) के रूप में हुई है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. वहीं हादसे के बाद कार को चालक घर ले गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 4.30 बजे एक अर्टिगा कार से पांच वयस्क और दो बच्चे कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच-722 पर रेवा घाट के पास चालक को झपकी आ गयी, जिससे कार खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, तीनों जख्मी शहर के निजी अस्पताल में इलाजरत है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक भी वाहन लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel