प्रतिनिधि, देवरिया कोठी देवरिया मुख्य मार्ग स्थित रॉयल क्लोथिंग में रविवार की देर रात शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी़ घटना में लाखों की संपत्ति जल गयी़ बताया गया कि दुकान के मालिक साहेबगंज थाना क्षेत्र के बेइयतापुर निवासी रौशन कुमार अपनी दुकान बंद कर रविवार की शाम घर चला गया़ इसी बीच शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी और धू-धूकर नगदी, कपड़ा, रैक सहित दुकान में रखे अन्य सामान जल गये़ लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी़ सोमवार की सुबह जब अगल-बगल के दुकानदार दुकान खोलने आये तो दुकान से धुआं निकलता देख चिल्लाने लगे़ सूचना दुकान मालिक रौशन को दी गयी़ वहीं घटनास्थल पर पहुंची देवरिया पुलिस एवं दमकल के साथ-साथ स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पर लिया गया़ थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार रौशन द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें लगभग 10 से 12 लाख की संपत्ति के जलने का दावा किया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है