मुजफ्फरपुर.
श्रमजीवी नगर मोहल्ले में शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी हुई. पर धंधेबाज भाग निकला. इस दौरान 57 लीटर शराब जब्त की गयी है. थानेदार ने बताया कि इनपुट मिला था कि एक मकान में किरायेदार सुनील कुमार उर्फ घोपू शराब बेचता है. वह अपने कमरे में शराब भी छिपाये हुए है. पुलिस टीम को देखकर घोपू फरार हो गया. पुलिस ने उसका पीछा भी किया. पर अंधेरे की फायदा उठाकर घोपू भाग निकला. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के समक्ष घोपू के कमरे की तलाशी ली.कमरे से विदेशी ब्रांड के कई शराब की बोतलें जब्त की गयी. 57 लीटर शराब जब्त की गयी.घोपू सारण के अमनौर थाना क्षेत्र के धरमपुर जाफर का रहने वाला है. वह पिछले दो साल से किराये से रह रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है