करजा थाना क्षेत्र के फंदा में हुई घटना, लोगाें ने वाहन रोक किया हंगामा प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के फंदा में रविवार की शाम ईंट लदे ट्रैक्टर की ठोकर से 13 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी़ उसकी पहचान शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के श्यामपुर भटहां निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ राजू कुमार की पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई़ वह अपने मौसा फंदा निवासी जयराम सिंह के घर आई हुई थी़ किशोरी की मौत के बाद आसपास के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया़ वहीं लोगों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और पुलिस को दी गयी़ पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की़ वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया़ ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा की मांग करने लगे़ मगर बात नहीं बनी़ इसी बीच शिवहर से मृतका स्वजनों के सोमवार को फंदा पहुंचने के बाद लोगों ने एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया़ बाद में घटना की सूचना एक बार फिर पुलिस को दी गयी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया़ बताया गया कि रविवार की शाम सात बजे साक्षी किसी काम से दरवाजे पर निकाली़ इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है