वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक विशाल मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस का नेतृत्व एनएमओपीएस के जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने किया. नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग कोई नयी नहीं है. शिक्षक और कर्मचारी 60 साल की सेवा के बाद खाली हाथ सेवानिवृत्त होते हैं और अपमानजनक जीवन जीने को मजबूर होते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती, तब तक उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर बिहार के लाखों शिक्षक और कर्मचारी 14 सितंबर को पटना के मिलर स्कूल में आयोजित होने वाली ””””पेंशन संघर्ष महारैली”””” में शामिल होंगे. मशाल जुलूस में राजेश राय, श्रीकांत राय, प्रियदर्शी कुमार पासवान, रमेश गुप्ता, रश्मि जायसवाल, रेवती रमण, विद्यानंद कुमार, हरि पासवान, तौसीफ आलम, सैयद अली इमाम, पंकज कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अमीर हैदर अली, अविनाश कुमार, निहाल अंशु और आशुतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

