21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरहुत स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव : प्रारूप निर्वाचक सूची जारी, 10 दिसंबर तक आपत्ति

Tirhut Graduate/Teacher MLC Election

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया मंगलवार को रूप से शुरू हो गई. यह प्रारूप निर्वाचक सूची 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई है. प्रपत्र 18 और प्रपत्र 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी. दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबरतक निर्धारित की गई है. सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद, अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 25 दिसंबर को किया जाएगा़ इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की. जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप जारी कर दिया गया और उसकी प्रतियां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं है.

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार के साथ भाजपा के दिलीप कुमार व मनोज कुमार, कांग्रेस के कुणाल सहाय, जदयू के श्री रामबाबू कुशवाहा व रंजन कुमार, रालोजपा के डॉ. शादाब आसिफ, लोजपा (रामविलास) केराजकुमार पासवान, बसपा के राजेंद्र कुमार व राजद के सुधीर कुमार सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दें कि तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के साथ सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले शामिल हैं. प्रमंडलीय आयुक्त इसके निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं, जबकि जिलाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.

पूरे तिरहुत क्षेत्र के केंद्र: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 89 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 58 मतदान केंद्र हैं.

सुविधाजनक स्थानों पर जमा होंगे प्रपत्र

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, दावा-आपत्ति संबंधी प्रपत्र जमा करने के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं. श्री सेन ने स्पष्ट किया कि प्रपत्र इन कार्यालयों में जमा किए जा सकते हैं.

जिला निर्वाचन कार्यालय (डीसीसी)

सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (गायघाट एवं साहेबगंज) विधानसभा क्षेत्र कार्यालय

जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कार्यालय

संबंधित मतदान केंद्र स्थलों पर नियुक्त पदाविहित अधिकारियों के माध्यम से भी प्रपत्र स्वीकार किए जाएंगे.

मुजफ्फरपुर में 59 मतदान केंद्र

मुजफ्फरपुर जिले के मतदान केंद्र

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: कुल 18 मतदान केंद्र (14 ग्रामीण/अंचल में, 4 शहरी क्षेत्र में)

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र: कुल 41 मतदान केंद्र (21 ग्रामीण क्षेत्रों में, 20 शहरी क्षेत्र में)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel