प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सघनपुरा यमुना राय के टोला की घटना
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सघनपुरा यमुना राय के टोला स्कूल में कार्यरत शिक्षक राघवेंद्र नारायन झा की मंगलवार को स्कूल में ही कक्षा संचालन के दौरान वर्ग कक्ष में ही मौत हो गई. वे तक़रीबन 55 वर्ष के थे. वे कांटी थाना क्षेत्र के कुशी कांटी के निवासी थे. विगत पंद्रह वर्षों से वे उक्त विद्यालय में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. वर्ग कक्ष में शिक्षक के निधन की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ स्कूल में जुट गई. प्रभारी प्रधानाध्यापक बजरंगी कुमार पटेल ने इसकी सूचना विभाग और परिजनों को दी. परिजन भी विद्यालय पहुंचे. शव को अपने साथ गांव ले गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि श्री झा चेतना सत्र के बाद वर्ग कक्ष मे गये. छात्रों की हाजिरी ली. फिर कुर्सी पर बैठे बैठे ही उनका निधन हो गया. वर्ग कक्ष के बच्चों ने जानकारी और शिक्षकों को दी. दिवंगत शिक्षक राघवेंद्र नारायण झा को विद्यालय के शिक्षकों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राय, सचिव पवन प्रतापी, सचिव इंद्रभूषण, सुरेश कुमार सिंह निराला, शैलेंद्र सिह, रामजन्म सिंह आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है