34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड बैंककर्मी की संदिग्ध मौत, पैर बंधे मिले, हत्या की आशंका

रिटायर्ड बैंककर्मी की संदिग्ध मौत, पैर बंधे मिले, हत्या की आशंका

: नगर थाना क्षेत्र गोला बांध रोड महावीर गली की घटना

: कमरे में पंखे के फंदे से झूल रहा था मृतक का शव

: रास्ते से गुजर रही दो लड़कियों ने फंदा काट नीचे उतारा

फोटो:: माधव 45

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड महावीर गली में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में रिटायर्ड बैंक कर्मी विनय भूषण कुमार (68) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उनका शव ग्राउंड फ्लोर के कमरे में पंखा के फंदे से लटका हुआ था. घटना के समय पत्नी शीला देवी फर्स्ट फ्लोर पर थी. जब वह पति को चाय – नास्ता के लिए पूछने के लिए नीचे आयी तो देखी कि पति का शव फंदे से लटका हुआ था. उसके घर का मेन गेट भी बंद था. वह गेट खोलकर जोर- जोर से चिल्लाने लगी. रास्ते से गुजर रही दो लड़की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अंदर आयी. फंदे को काट कर शव को नीचे उतारा गया. जिंदा होने की आस में पत्नी पानी बोतल में लेकर आयी, तो पता चला कि मौत हो चुकी है. मृतक का पांव नारियल की रस्सी से बांधा हुआ था. एक कुर्सी गिरा हुआ मिला है. पांव बांधा हुआ मिलने से हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद दारोगा उदय सिंह व मोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामला संदिग्ध देखकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है.

शीला देवी ने बताया कि उनका पति विनय भूषण कुमार बैंक से रिटायर्ड हैं. उनकी तीन बेटियां हैं, उनकी शादी हो चुकी है. तीनों पटना गुवाहाटी और बनारस में रहती है. एक बेटा अंकुर है, वह कोलकाता में प्राइवेट बैंक में काम करता है. गुरुवार की दोपहर वह बोले कि होली का सामान ला दे. तो वह बोली कि सब आ गया है. साड़ी खरीद कर लाने की बात पूछी तो वह इनकार कर दी. इसके बाद वह बाजार के लिए निकल गए. वह फर्स्ट फ्लोर पर चली गयी. जब दो बजे के आसपास छत से नीचे आयी तो देखी कि उसका पति रस्सी के फंदा से लटका हुआ था. उसके पति का पांव बंधा हुआ था. कब वह बाजार से आये, कब फांसी लगाए यह पता नहीं है.

: 18 मार्च को बेटी को बुलाने जाने वाले थे बनारस

शीला देवी ने बताया कि उनका पति हमेशा बेटी व बेटा के यहां आते- जाते रहते थे. वह पटना से बुधवार की रात ही वापस आये थे. 18 मार्च को बेटी सिल्की को बुलाने के लिए बनारस जाने वाले थे. इसको लेकर वे मोबाइल पर भी बात कर रही थी.

: पैर बांधकर कोई कैसे लगायेगा फांसी

मोहल्ले के लोगों का कहना था कि विनय भूषण कुमार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनका मोहल्ले में किसी से कोई विवाद नहीं था. वह सुसाइड कैसे कर सकते हैं. बाजार से लौटते हुए मोहल्ले के कई लोगों ने देखा है. उनके चेहरे पर कोई तनाव नहीं था. पांव बांधकर भला कोई कैसे फंदे से लटकेगा. यह हत्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें