उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट सूची साेमवार काे जारी नहीं हाे सकी. विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट सूची तैयार कर ली गयी है. कुलपति की मंजूरी के बाद इसे जारी किया जायेगा. हालांकि 15 मार्च तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्णय लिया गया है, जिसके कारण सेकेंड और थर्ड मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियाें काे आवंटित विभाग या काॅलेज में एडमिशन के लिए कम समय दिया जायेगा. पीजी विभाग और काॅलेजाें में करीब साढ़े 11 हजार सीटाें पर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. पहली मेरिट सूची फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की गयी थी. 28 फरवरी तक एडमिशन हुआ, जिसमें 6600 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया. सेकेंड मेरिट सूची तीन हजार से अधिक सीटाें के लिए जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि करीब आधा दर्जन विषयाें में ज्यादा एडमिशन हुआ है. करीब चार हजार सीट अभी बची है. संस्कृत, मैथिली, भाेजपुरी सहित कई विषयों में सीट से कम आवेदन हुए हैं. इस कारण सेकेंड मेरिट सूची के बाद छात्राें काे विषय बदलने का विकल्प भी दिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है