मुजफ्फरपुर. राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर में सोमवार को अभियंता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित करना और विज्ञान के महत्व को समझाना था. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार छात्रों से विज्ञान का सही और सकारात्मक उपयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है और छात्रों को अपनी पढ़ाई में इसका बेहतर उपयोग कर अपने अकादमिक जीवन को सफल बनाना चाहिए. मौके पर कॉलेज के डीन अकादमिक प्रोफेसर सुधीर प्रसाद सिंह, प्रोफेसर बीबी चौधरी, डॉ. अरुण प्रसाद सिंह, प्रो. सेराज, प्रो. योगेश कुमार, प्रो. सुमन शेखर और प्रो. निशित रंजन ने भी मंच से अपने प्रेरक अनुभव साझा किये. कार्यक्रम के समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) प्रो. विनय रंजन कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, सभी व्याख्याताओं, प्रशिक्षुओं, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

