उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्नातक सत्र 2023-27 के हजाराें छात्र थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित हाे सकते हैं. फर्स्ट सेमेस्टर में प्रमाेटेड हाेने के बाद सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में इन्हें शामिल किया गया था. अब तक काॅपियाें की जांच चल रही है, जिसके चलते रिजल्ट जारी करने में समय लगेगा. वहीं थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 12 मार्च तक का समय दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि दाेनाें सेमेस्टर 28 क्रेडिट के साथ उत्तीर्ण हाेने पर ही थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल किया जायेगा. स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में खत्म हुई थी. इसमें पिछले सत्र के प्रमाेटेड छात्र भी शामिल थे. इसकी काॅपियाें की जांच अभी चल रही है. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से मार्च में ही सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा कराने की तैयारी है. साेमवार तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फाॅर्म भरने का समय था. वहीं 11 व 12 मार्च काे विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म स्वीकार किया जायेगा. इसके साथ ही 10 से 20 मार्च तक थर्ड सेमेस्टर की प्रायाेगिक परीक्षा भी गृह विद्यालयाें में आयोजित की जानी है. इसकाे लेकर छात्र काॅलेज से विश्वविद्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं. साेमवार काे भी कई छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे. उनका कहना था कि अभी प्रायाेगिक परीक्षा में शामिल कर लिया जाये. वहीं, कुछ छात्राें का यह भी कहना था कि अंडरटेकिंग लेकर उन्हें थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल कर लिया जाये. यदि फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर काे मिलाकर उन्हें 28 क्रेडिट नहीं मिलेगा, ताे उनके थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट काे अमान्य कर दिया जायेगा. हालांकि, विश्वविद्यालय स्तर पर इसकाे लेकर काेई निर्णय नहीं लिया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है