11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहल्लुूम जुलूस के दौरान दो गुटों में भिड़ंत के बाद रोड़ेबाजी, तीन घायल

Stone pelting after clash between two groups

: नगर थाना क्षेत्र के करबला मोर की घटना : पुलिस के मोर्चा संभालने पर मामला शांत : दोनों पक्ष के घायलों का कराया गया इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर चेहल्लुम के जुलूस के दौरान शनिवार की अहले सुबह करबला मोड़ पर दो अखाड़ों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रोड़ेबाजी का रूप ले लिया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, लेकिन पुलिस की त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई ने स्थिति को और बिगड़ने से बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चेहल्लुम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से करबला मोड़ से गुजर रहा था. इसी दौरान भीड़ में मौजूद दो अलग-अलग गुटों के कुछ लोगों के बीच अचानक किसी बात पर बहस शुरू हो गई. शुरुआती तौर पर यह एक छोटी सी तकरार लग रही थी, लेकिन देखते ही देखते यह बहस गरमागरम बहस में बदल गई और फिर शारीरिक झड़प में तब्दील हो गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ ही मिनटों में दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. चारों तरफ से बरसने लगे. रोड़ेबाजी शुरू होते ही जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे. नगर थाना पुलिस तत्काल हरकत में आयी. नगर एएसपी वन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. नगर एएसपी वन सुरेश कुमार ने बताया कि चेहल्लुम जुलूस के दौरान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से आयी दो अखाड़ा के लोगों के बीच में आपस में झड़प हो गयी थी. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों पक्षों को अलग करते हुए मामले को शांत करा दिया. इसमें दो लोग मामूली ढंग से घायल हो गए. जख्मी को पुलिस ने कहा है कि थाने पर आकर आवेदन दीजिए. लेकिन, शनिवार देर शाम तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel