मुजफ्फरपुर . एसकेएमसीएच में कार्यरत नर्स श्वेता कुमारी साइबर ठगों का शिकार हो गईं. उनके क्रेडिट कार्ड से 57 हज़ार रुपये उड़ा लिए गए. श्वेता कुमारी ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनके कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस पैक एक्टिवेट हो गया है. ठग ने चेतावनी दी कि अगर इसे बंद नहीं किया गया तो हर महीने पैसे कटते रहेंगे. समाधान के नाम पर कॉलर ने व्हाट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी और उसे इंस्टॉल करने को कहा. जैसे ही श्वेता ने ऐप डाउनलोड किया, कुछ ही मिनटों में उनके कार्ड से चार बार में कुल 57 हज़ार रुपये निकल गए. पीड़िता ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्ड को ब्लॉक कराया और अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

