संवाददाता, मुजफ्फरपुर कटरा के यजुआर थाना क्षेत्र के सिंघवारा गांव में हुए शशि शर्मा उर्फ वकील के घर हुई डकैती में फरार शातिर शंभु पासवान को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी कांटी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला से की गयी. डकैती के दौरान डकैतों ने गोली मारकर शशि की पत्नी की हत्या कर दी थी. वहीं, मिसफायर होने से एक डकैत को भी गोली लग गयी थी. जिसका शव पुल से नीचे बागमती नदी में फेंक दिया गया था. इस कांड में पुलिस ने आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शंभु पासवान गिरफ्तारी के डर से अंडर ग्राउंड हो गया था. उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 21 मामले दर्ज हैं. जिले में जिन- जिन कांडों में वह फरार चल रहा है. सभी कांडों में उसको रिमांड पर लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है