दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हमलावर पहले भी जा चुका है जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ओर पार्किंग में शुक्रवार रात 10:15 बजे एक संदिग्ध ने दो पार्किंग कर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि जीआरपी व स्थानीय कर्मियों ने हमलावर को तुरंत पकड़ भी लिया. उप निरीक्षक शेखर सुमन हो-हल्ला सुनकर जीआरपी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. देखा कि कुछ लोग एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं. उसे छुड़ाया गया. इसी दौरान दो अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में मिले, जिनमें से एक के पेट और बायीं छाती पर, जबकि दूसरे की जांघ पर गहरे घाव थे और खून रिस रहा था. घायलों में से एक विक्रांत कुमार, जो पार्किंग में पर्ची काटता है, उसने बताया कि उसने राजू साह को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखकर हट जाने को कहा. इसपर नाराज राजू ने अचानक चाकू से वार कर दिया. उसे बचाने आए साथी जितेंद्र कुमार पर भी वार किये. उनकी बायीं छाती व बांह पर गंभीर चोट लगी है. स्टैंड सुपरवाइजर पंकज कुमार व अन्य ने जितेंद्र को सदर अस्पताल भेजा. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने हमलावर राजू साह अतिसारगंज, वैशाली को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भी भेज दिया.आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि हमलावर इससे पहले मोबाइल चोरी में भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

