22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: कार्तिक पूर्णिमा मेले पर बिहार में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट व टाइमिंग

Bihar Train: कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सोनपुर रेलमंडल ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें 5 और 6 नवंबर को चलाई जाएंगी. इनका संचालन सोनपुर-मुजफ्फरपुर और सोनपुर-पाटलिपुत्र रूटों पर किया जाएगा.

Bihar Train: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर में लगने वाले प्रसिद्ध गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोनपुर रेलमंडल ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन 5 व 6 नवंबर को किया जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से गंगा स्नान कर सकें.

इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार, सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. 5 व 6 नवंबर को ट्रेन संख्या 05201/05202 को चलाया जाएगा. ये ट्रेनें सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर सराय, बिटौली फ्लैग, भगवानपुर, बेनीपट्टी पीपरपुर हाल्ट, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालु होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकते हुए अपना सफर तय करेगी. इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी.

मेमू और डेमू ट्रेन भी चलेंगी

वहीं दूसरी ओर सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 05205/05206 और 05207/05208 चलेंगी. इस अवधि में एक मेमू और एक डेमू ट्रेन भी चलाई जाएंगी. इतना ही नहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नियमित ट्रेनों को अस्थायी अतिरिक्त ठहराव भी दिया है.

दो वाटरप्रूफ होल्डिंग एरिया का निर्माण

मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रबंधन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. इस कड़ी में स्टेशन परिसर में 60×50 फीट और 30×40 फीट के दो वाटरप्रूफ होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है. इस होल्डिंग एरिया से भीड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक ठहराव मिलेगा. साथ ही रेलवे ने स्टेशन के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ पार्किंग एरिया का विस्तार किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था

इसके अलावा मेले में टिकटिंग जोन स्थापित किया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 15 अतिरिक्त टिकट काउंटर भी संचालित किए जाएंगे. इस विशेष व्यवस्था को लेकर रेलवे का उद्देश्य है कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा पूरी करें और मेले का आनंद ले सकें.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा मेले पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel