वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे ने ट्रेनों की सफाई के पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़ते हुए हाईटेक टेक्नोलॉजी अपनाई है. अब अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की सफाई के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है. हाल ही में, गुजरात के सूरत स्थित उधना यार्ड पर उधना–ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस के 25 कोचों को सफलतापूर्वक ड्रोन की मदद से धोया गया. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका वीडियो साझा किया है, जिसमें ड्रोन से पानी को ट्रेन के बाहरी हिस्सों पर स्प्रे करते हुए दिखाया गया है, जिसका कैप्शन था: “स्मार्ट ट्रेनें, स्मार्ट क्लिनिंग. मुजफ्फरपुर सहित समस्तीपुर मंडल के कई स्टेशनों से अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड जल्द ही इस ड्रोन-आधारित सफाई व्यवस्था को समस्तीपुर मंडल समेत देश के अन्य प्रमुख मंडलों और यार्डों में लागू करने की योजना बना रहा है, जिससे यहां भी ट्रेनों की सफाई तेज और प्रभावी हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

