वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीते दिनों सोमवार को गाजियाबाद के आसपास रेलगाड़ी संख्या- 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. यह घटना ब्रेक बाइंडिंग की वजह से हुई, जिसके कारण ट्रेन की गति धीमी होते ही घबराये यात्री कोच से उतरकर ट्रैक पर आ गये. मुजफ्फरपुर तक सफर कर रहे सोहैब, अमरेश सहित कई यात्रियों ने घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को सोशल मीडिया पर टैग करके दी. कुछ यात्रियों ने आग लगने के हल्ला पर इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर मंडल के डीआरएम की ओर से भी जानकारी दी गयी, उन्होंने पुष्टि की कि यह आग की घटना नहीं थी, बल्कि ब्रेक बाइंडिंग (ब्रेक जाम हो जाने) के कारण धुआं उठा था. रेलवे टीम ने तुरंत ब्रेक बाइंडिंग की समस्या को दुरुस्त किया. आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों ने राहत की सांस ली. यह ट्रेन मंगलवार को करीब तीन घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

