फोटो-माधव
मुजफ्फरपुर.
पीएमसीएच की ए-ग्रेड स्टाफ नर्सों की हड़ताल को एसकेएमसीएच की नर्सों ने समर्थन किया है. नर्सों ने साफ कहा कि अगर सरकार ने मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की तो आनेवाले दिनों में वे भी हड़ताल करेंगी. पीएमसीएच की नर्स पिछले छह दिनों से अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इंचार्ज सिस्टर अनुप्रिया ने बताया कि नर्सों की मुख्य तीन मांगें हैं, पुरानी पेंशन योजना लागू हो. रिटायरमेंट की उम्र सीमा 70 वर्ष तक बढ़ाने व हेल्थ कार्ड दिया जाये. अनुप्रिया ने कहा कि पीएमसीएच में नर्स छह दिनों से धरने पर हैं. अगर सरकार ने अविलंब उनकी मांगें नहीं मानीं तो एसकेएमसीएच नर्सेज परिवार भी हड़ताल पर जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

