मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा बढ़ाने के लिए मंगलवार से छह नये काउंटर शुरू करने का फैसला किया है. प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर दो से तीन और डॉ. आंबेडकर पार्क के पास तीन काउंटर बनाए जाएंगे. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है. इन काउंटरों पर छात्र अपना आवेदन जमा कर सकेंगे और दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे. विशेष रूप से कन्या उत्थान योजना के लिए आ रहे छात्रों की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को भी निर्देश दिया है कि वे छात्रों के आवेदन अगले ही दिन विश्वविद्यालय में जमा करा दें, ऐसा न करने पर संबंधित प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

