13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी के बाइक का नंबर स्कूटी पर लगाया, ट्रिपल लोड में कटा चालान

सीतामढ़ी के बाइक का नंबर स्कूटी पर लगाया, ट्रिपल लोड में कटा चालान

सीतामढ़ी के बाइक का नंबर स्कूटी पर लगाया, ट्रिपल लोड में कटा चालान चालान का मैसेज मिलते ही बाइक मालिक पहुंचा नगर थाने फर्जी तरीके से स्कूटी पर नंबर लगाकर घूमने की दी शिकायत -गलत नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं लोग मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के बोखड़ा थाना के नया टोला गांव के रहने वाले ललन कुमार साह की बाइक का नंबर फर्जी तरीके से स्कूटी पर लगाकर मुजफ्फरपुर में घूमने का मामला आया है. यह खुलासा तब हुआ जब ललन साह के मोबाइल पर ट्रिपल लोड में चलने पर एक हजार रुपये का चालान कटने का ऑनलाइन मैसेज आ गया. यह चालान मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार नाका मोड़ पर ट्रिपल लोडिंग को लेकर 18 जून को 8: 35 बजे काटा गया. जबकि, इस वक्त ललन की बाइक सीतामढ़ी के बोखड़ा थाना के नया टोला स्थित आवास में खड़ी थी. चालान आने के बाद पीड़ित मंगलवार को नगर थाने पहुंचा. वहां पूरे मामले को लेकर लिखित शिकायत दी. फिर, ट्रैफिक थाने जाकर जब चालान का अपडेट लिया तो उसमें स्कूटी सवार तीन लोग दिख रहे हैं. स्कूटी ड्राइव कर रहे व्यक्ति का चेहरा खुला हुआ है. जबकि पीछे बैठी दो महिलाएं मास्क व चेहरा से नकाब से ढकी हुई हैं. पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति को चिन्हित करने में जुट गयी है. ललन ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरपुर से ही टीवीएस कंपनी की बाइक खरीदे हैं. वह फल की दुकान सीतामढ़ी में चलाते हैं. वह पिछले तीन महीने में मुजफ्फरपुर आये ही नहीं. यह चालान जून में काटा गया है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को पूरे मामले की जांच को कहा गया है. स्कूटी मालिक के चिन्हित करके आगे की कार्रवाई होगी. – मुजफ्फरपुर में खड़ी थी बाइक, पटना में काट दिया चालान मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम फेज टू के रहने वाले एमआर विजय प्रसाद की बाइक उनके घर में खड़ी थी और पटना के अगमकुआं में बिना हेलमेट का चालान काट दिया गया है. एक हजार रुपये चालान का मैसेज उसके मोबाइल पर आया. इसके बाद वह चालान की कॉपी व आवेदन लेकर पूरे मामले की जानकारी देने के लिए अहियापुर थाने पहुंचा. वहां पुलिस को बताया है कि उनकी बाइक घर में खड़ी है. सोमवार की दोपहर दो बजे यह चालान काटा गया है. पर वह पटना नहीं गया था. उसके बाइक नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. हो सकता है कि कोई आपराधिक प्रवृत्ति का लड़का उनकी बाइक के नंबर का गलत इस्तेमाल कर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा हो. गलत चालान का मैसेज आए, तो यह करें मुजफ्फरपुर. ट्रैफिक सिस्टम द्वारा अगर गलत चालान का मैसेज लोगों काे जा रहा है तो इस संबंध में गाड़ी के मालिक घबराएं नहीं. ट्रैफिक व सड़कों पर लगे कैमरे जो इस तरह के गलत चालान काट रहे हैं. इसमें सुधार के लिए गाड़ी मालिक ऑनरबुक, इंश्योरेंस, प्रदूषण व आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ ट्रैफिक डीएसपी के नाम से आवेदन दें. इसके बाद इस पेपर की जांच ट्रैफिक द्वारा की जाती है, जिसमें चालान गलत मिलने पर इसे निरस्त करने के लिए ट्रैफिक द्वारा डीटीओ के माध्यम से आवेदन परिवहन मुख्यालय भेजा जाता है. वहां जांच रिपोर्ट के आधार पर गलत चालान को निरस्त करने का निर्देश परिवहन मुख्यालय द्वारा दिया जाता है. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि गलत चालान में सुधार के लिए गाड़ी के दस्तावेज की कॉपी के साथ ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन करें. जिसमें जांच के बाद आगे सुधार की कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel