पति ने थाने में कराया ज्वेलरी लेकर भाग जाने का केस
सीवान जिले की रहने वाली है विवाहिता
संवाददाता, मुजफ्फरपुरथाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि 23 अप्रैल 2021 को उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराली छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गयी. चेकअप कराने के दौरान पता चला कि उसे टीबी है. उसके माता- पिता को बीमार लड़की से शादी कराने को लेकर ताना दिया जाने लगा. इस बीच 10 जनवरी को उसका पति इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहा था. रास्ते में एक जंक्शन पर पानी लाने का बहाना करके उसे छोड़कर भाग निकला. उसका पिता ने पुलिस की मदद से उसके मोबाइल की लोकेशन से उसे खोज निकाला.वापस ससुराल गयी तो पता चला कि उसका पति थाने में घर से ज्वेलरी लेकर भागने की शिकायत दर्ज करवा दिया है. पति ने इलाज कराने से इनकार किया. कहा-मर जाओ. उसका पति सिम कार्ड का गलत उपयोग करके बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. 13 जनवरी को मारपीट कर उसके पति ने घर से निकाल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

