23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पदाधिकारी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को झटका, पुलिस मुख्यालय ने लगायी रोक

पुलिस पदाधिकारी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को झटका, पुलिस मुख्यालय ने लगायी रोक

* सोशल मीडिया पर पुलिस पदाधिकारी का साथ फोटो पोस्ट कर करते थे गलत इस्तेमाल * कई मामलों में सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी की हो चुकी है फजीहत * शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बाहरी लोगों के साथ सेल्फी से परहेज करने का आदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुर पुलिस मुख्यालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ आम नागरिकों द्वारा ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों की तस्वीरों के दुरुपयोग और उसके कारण होने वाली फजीहत को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. इस नए नियम के तहत, यदि कोई पुलिस अधिकारी बाहरी व्यक्ति के साथ सेल्फी पोस्ट करता पाया जाता है, तो उस पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पुलिस अधिकारियों के साथ खींची गई तस्वीरों का इस्तेमाल गलत मंसूबों से किया गया. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्वयं को पुलिस का करीबी दिखाने या अनैतिक कार्यों को अंजाम देने का प्रयास किया गया. इसके परिणामस्वरूप कई बार ईमानदार पुलिस अधिकारियों को बिना किसी गलती के बेवजह की आलोचना और फजीहत का सामना करना पड़ा है, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है. जिले में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है, जहां अपराधियों या असामाजिक तत्वों ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर आम जनता पर रौब जमाने की कोशिश की. पुलिस मुख्यालय का यह कदम ऐसे तत्वों पर नकेल कसने और पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस नियम की कड़ाई से पालन किया जाये और किसी भी उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश शिष्टाचार मुलाकातों पर भी लागू होगा, जहां अब पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं होगी. पुलिस विभाग का मानना है कि यह प्रतिबंध न सिर्फ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि समाज में उनकी व्यावसायिक छवि को भी बनाए रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel