मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक पर बाइक की ठोकर से बुधवार की दोपहर एक सात साल का बच्चा जख्मी हो गया. उसके सिर व पेट में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. जख्मी बच्चा को स्थानीय दुकानदारों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा. घटना के बाद कुछ देर के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गयी. ठोकर मारकर भागने वाले बाइक सवार को चिह्नित करने के लिए पास के दुकान का सीसीटीवी भी खंगाली. जख्मी बच्चे के इलाज में परिजन के जुटे होने के कारण देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

