सकरा़ थाना क्षेत्र के सरैया एवं साहदुल्लापुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर अलग-अलग हुई मारपीट की घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में सरैया गांव निवासी नितिन कुमार, मुन्नी देवी, निलेश कुमार, अंशिका कुमारी एवं साहदुल्लापुर गांव निवासी अमर कुमार, श्याम कुमार, अमित कुमार शामिल है. मामले की थाने में शिकायत की गयी है़ सकरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

