मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में सोमवार को ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) की दूसरी पाली में सर्वर खराब होने से मरीजों का इलाज बाधित हो गया. लगभग आधे घंटे तक लिंक फेल रहने के कारण चिकित्सकों को मरीजों का इलाज रोकना पड़ा. जानकारी के अनुसार, दिन के करीब चार बजे जब ओपीडी में डॉक्टर मरीजों को देख रहे थे, तभी अचानक सर्वर डाउन हो गया. लिंक फेल होने के कारण चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज बंद कर दिया. जब मरीजों ने ऑफलाइन इलाज की बात कही, तो डॉक्टरों ने बताया कि अब यह सुविधा बंद कर दी गई है और लिंक आने के बाद ही इलाज संभव हो पाएगा. सर्वर बाधित होने से ओपीडी काउंटर पर मरीजों की पर्ची भी नहीं कट पा रही थी, जिससे कई मरीज जांच कराने के लिए अगले दिन आने की बात कहने लगे. शाम की ओपीडी में दर्जनों मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि अस्पताल का सर्वर स्थानीय स्तर पर नहीं जुड़ा है. सभी अस्पतालों का सर्वर मुख्यालय से ही संचालित होता है. इसलिए, सर्वर के वापस आने के बाद ही पर्ची काटी जा सकेगी और चिकित्सक मरीजों का इलाज कर पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है