वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चलती ट्रेन में एक वर्ष के बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी, जिसके बाद कुछ देर के लिए सनसनी फैल गयी. घटना गाड़ी संख्या-12553 सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में हुई. इस बारे में कंट्रोल की ओर से सूचना मिलने के बाद सुबह के 11.21 बजे जब वैशाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची तो मां और बच्चें के साथ यात्रा कर रहे लोगों को उतारा गया. पहले से रेलवे के डॉक्टर शालीग्राम चौधरी व टीम उपस्थित थे. तत्काल बच्चे को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. छोटे बच्चे का नाम युवराज था. मां रीता देवी ने बताया की बच्चे की तबीयत पहले से खराब थी. जिसे इलाज के लिए सामान्य कोच में सहरसा से दिल्ली ले जा रहे थे. ट्रेन में सफर के दौरान समस्तीपुर के आसपास बच्चे के नाक से ब्लड आने लगा. जिसके बाद मदद के लिए तत्काल कंट्रोल को सूचना दी गयी. महिला ने बताया कि सेलीवेली वरपुरवा, जयनगर मधुबनी की रहने वाली है. पति विष्णु महतो दिल्ली में ही काम करते है. वह भी पति के साथ ही दिल्ली में रहती है. हाल में ही वह बच्चे के साथ गांव आयी थी. लेकिन बच्चे की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण, उसके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जा रही थी. बच्चे की मां के साथ गांव की एक महिला और एक संबंधी सफर कर रहे थे. बाद में आरपीएफ व जीआरपी की ओर से ऑटो ठीक कर उन्हें बैरिया भेजा गया. जहां से बच्चे को लेकर महिला सहरसा के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है