मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्त्वावधान में इंडियन कौंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार से शुरू होगा.राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य विषय है “भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास ” है. राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक प्रो नीलम ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव होंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय करेंगे. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बीज वक्तव्य राजनीति विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर संगीत कुमार रागी प्रस्तुत करेंगे. दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रो राकेश सिन्हा होंगे. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ दिलीप व आयोजन सचिव डॉ अमर बहादुर शुक्ला बने हैं. आयोजन कमेटी में डॉ भारती सहेता, डॉ दिलीप, डॉ कांतेश व डॉ रक्षा सिंह मुख्य भूमिका निभायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है