संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार हुआ था कुख्यात सोना लुटेरा प्रशांत गौरव
इस कांड में मुजफ्फरपुर का रहनेवाला कुख्यात सोना लुटेरा प्रशांत गौरव भी शामिल था. घटना को अंजाम देने वालों में शामिल प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई. प्रशांत गौरव सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके अलावा बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर से एवं अंकुश उर्फ विष्णु को डेहरी ऑन सोन से एसटीएफ मुजफ्फरपुर एवं रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.जबकि सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के सहयोग से किया गया. इसके अलावा तीन और अपराधी पकड़े गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

