मुजफ्फरपुर.
नौ से 13 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित छठे एशियन सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में मोतिहारी की पांच वर्षीय सावी सिंह व अनन्या श्रीवास्तव ने ब्रांज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. इनके प्रदर्शन से पूरे बिहार के सवात खिलाड़ी व खेल प्रेमियों में खुशी का महौल बना हुआ है. साथ ही इनके कोच राहुल श्रीवास्तव को भी फेडरेशन इंटरनेशनल डे सवात के वर्ल्ड प्रेसिडेंट डॉ जूलिया गैबरील ने बेस्ट कोच अवार्ड ऑफ एशिया से नवाजा है. इनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2022 एशियन चैंपियनशिप, (बांग्लादेश), साउथ एशियन सवात् चैंपियनशिप – 2024, एशियन सवात चैंपियनशिप -2024 (इंडोनेशिया) में अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को 20 से ज्यादा मेडल दिलाया है. भारत को पदक दिलाने वाले सभी खिलाड़ी व कोच को राष्ट्रीय सवात संघ के अध्यक्ष हंशराज नामसौत, सचिव परमजीत कौर, संस्थापक सुखविंदर सिंह व राज्य सवात् संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम समेत तमाम पदाधिकारी व खिलाड़ियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

