उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सतुआन के पर्व को लेकर शहर के बाजार में रौनक रही. शहर के विभिन्न सब्जी मंडियों में टिकोला की अच्छी बिक्री हुई. बाजार में यह 150 रुपये किलो बिका. वहीं चना का सत्तू 160 रुपये, जौ का सत्तू 100 रुपये बिका. पर्व को लेकर गुड़ व मिट्टी के कलश और ढकना की भी अच्छी बिक्री हुई. शहर के नयी बाजार, कटही पुल, जवाहर लाल रोड और अखाड़ा घाट रोड की सब्जी मंडियों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी थी. यह सिलसिला दोपहर तक चला.लोगों ने सतुआन के लिहाज से ही सामग्री की खरीदारी की. सबसे अधिक भीड़ चना के सत्तू दुकानों के अलावा गुड़ दुकानों पर रही. कुलदेवता की पूजा के लिए लोगों ने जौ का सत्तू और गुड़ की खरीदारी की. पर्व के नियम के अनुसार सुबह कुलदेवता की पूजा की जायेगी. इसके बाद लोग भोजन में सत्तू ग्रहण करेंगे. पं प्रभात मिश्र ने बताया कि सतुआन को सूर्य सुबह 5.01 मिनट में मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद खरमास की समाप्ति हो जायेगी. मान्यता के अनुसार इस दिन कुल देवता का पूजन कर आटा, सत्तू, टिकोला के साथ ही शीतल पेय जल, पंखा अर्पित करने की परंपरा रही है. मान्यता है कि इस दिन अपने पितरों को तर्पण कर उनके निमित यथा शक्ति दान करना चाहिए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है