संदीप ने एमआइटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर संदीप प्रियदर्शी एमएसएमइ मंत्रालय में सहायक निदेशक बने हैं. इस सफलता पर एमआइटी मुजफ्फरपुर में खुशी की लहर है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से घोषित परिणामों में मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के पूर्व छात्र संदीप प्रियदर्शी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमइ) में सहायक निदेशक पद पर चयनित किया गया है. वे शहर के आमगोला के ओरिएंट क्लब स्थित जेपी लेन के रहने वाले हैं. संदीप ने एमआइटी से बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने सत्र 2019 – 23 के तहत बीटेक इन लेदर टेक्नोलाॅजी से इंजीनियरिंग की है. एमआइटी के प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें. बताया कि प्रियदर्शी हमेशा से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

