मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर नयी दिल्ली जानेवाली नियमित से लेकर क्लोन ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं. इससे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी हुई. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी और उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12565 करीब सवा दो घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. इसी तरह वैशाली एक्सप्रेस 12553 भी तय समय से 2 घंटे की देरी से एक बजे जंक्शन पर पहुंची. सबसे अधिक देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में 02563 क्लोन थी. यह पांच घंटे देर से दोपहर ढाई बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा, दरभंगा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन 02569 भी चार घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

