18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल मुजफ्फरपुर से हो कर चलेगी

छठ पूजा के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार के साथ ही सहरसा से अंबाला कैंट व बरौनी से कोयम्बतूर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ पूजा के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार के साथ ही सहरसा से अंबाला कैंट व बरौनी से कोयम्बतूर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी सं. 05227-05228 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05227 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 18 व 21 नवंबर को सहरसा से 09.20 बजे खुल कर खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधााम मोतिहारी-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 12.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05228 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल 19 व 22 नवंबर को अंबाला कैंट से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 2 व साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे. वहीं गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 15 व 18 नवंबर को 2 फेरों के लिये किया गया है. गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 16 व 19 नवंबर को 2 फेरों के लिये किया गया है. इसके साथ ही गाड़ी सं. 03357-03358 बरौनी-कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल – गाड़ी सं. 03357 बरौनी-कोयम्बतूर स्पेशल 16 नवंबर (शनिवार) को बरौनी से 23.20 बजे खुलेगी. मंडल के सीपीआरओ ने इस संदर्भ में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें