28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल खाते से 1.60 लाख रुपये उड़ाए

एटीएम कार्ड बदल खाते से 1.60 लाख रुपये उड़ाए

गोबरसही में शिक्षक के साथ हो गयी वारदातएक लाख 10 हजार की खरीदारी ऑनलाइन की

मुजफ्फरपुर.

एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने शिक्षक रामएकबाल राय का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.60 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही लदौड़ा रोड स्थित एक एटीएम के पास की है. बदले गए एटीएम कार्ड से बदमाश ने भारती श्री गारमेंट्स से एक लाख 10 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की है. बाकी 50 हजार रुपये मझौलिया व भगवानपुर के अलग- अलग एटीएम से निकासी की. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बुधवार को शिक्षक साइबर थाने भी गए थे. लेकिन, मामला एटीएम फ्रॉड का होने के कारण उनको स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया.

सदर पुलिस को दिये आवेदन में शिक्षक ने बताया कि वह मंगलवार को गोबरसही लदौड़ा रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने गए थे. वहां एटीएम से पैसा नहीं निकला तो वह पास में खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मदद करने के बहाने से एटीएम कार्ड बदल लिया.उनके बाहर निकलते ही बदमाशों ने उनके खाते में नौ बार में एक लाख 60 हजार रुपये की अवैध ढंग से निकासी कर ली. उन्हाेंने 1930 व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें