: परियोजना में तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- एनएच-22 (पुराना एनएच -77), एनएच-527C और एनएच 27 (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर) शामिल : तीन राजमार्गों के बीच की दूरी लगभग 90.82 किलोमीटर है, जो इस नए पथ से घटकर 37.505 किलोमीटर हो जाएगी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रुन्नीसैदपुर-कटरा-केवटसा पथ को राज्य उच्च पथ में अपग्रेड करने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेजा है. यह 37.505 किलोमीटर लंबा मार्ग तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों – एनएच -22 (पुराना एनएच -77), एनएच -527C, और एनएच -27 (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर) को सीधा जोड़ेगा. यह पथ वर्तमान में रुन्नीसैदपुर, बोकची/कटरा और केवटसा चौक को जोड़ता है. फिलहाल इन तीनों बिंदुओं के बीच यात्रा की दूरी लगभग 90.82 किलोमीटर है. इस पथ के अपग्रेड होने से यह दूरी घटकर मात्र 37.505 किलोमीटर रह जाएगी. इससे न केवल यात्रियों के लिए समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि भारी वाहनों को भी लगभग 25.30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने से मुक्ति मिलेगी. इस नए मार्ग से दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख जिलों के बीच सीधा और कम दूरी का संपर्क स्थापित हो सकेगा. यह सड़क क्षेत्रीय परिवहन को तेज और सुगम बनाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

