मुजफ्फरपुर.
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एसएसएस हुबली-मुजफ्फरपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलायेगा. साउथ वेस्टर्न रेलवे ने इसका नाेटिफिकेशन जारी किया है. ट्रेन तय तिथि को अप्रैल से मई तक आठ फेरे लगायेगी. एसएसएस हुबली-मुजफ्फरपुर स्पेशल (07315) सोमवार को 7 अप्रैल, 14, 21, 28 अप्रैल व 5 मई, 12, 19, 26 मई को चलेगी. मुजफ्फरपुर से ट्रेन नंबर 07316 हर गुरुवार को चलेगी. यह 10 अप्रैल, 17, 24 अप्रैल व 1 मई, 8, 15, 22, 29 मई को एसएसएस हुबली के लिए खुलेगी. यह गाड़ी पुणे, खंडवा, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज, बक्सर, पाटलिपुत्र होते हुए मुजफ्फरपुर तक चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है