31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में निर्माण के एक हफ्ते के अंदर ही धंस गई सड़क, ईंट-पत्थरों से भरा सुराख

मुजफ्फरपुर में अंडरग्राउंड बिजली तार और पाइपलाइन बिछाने के काम के बाद सड़क बनाई जा रही है, लेकिन छोटी सरैयागंज में निर्माण के एक सप्ताह के अंदर ही सड़क धंस गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

मुजफ्फरपुर के छोटी सरैयागंज नवयुवक ट्रस्ट समिति रोड में सीवरेज की पाइपलाइन बिछा रोड का हुए निर्माण के एक सप्ताह के भीतर ही सुराख हो गया है. इससे इस रास्ते से भारी वाहनों के गुजरने पर कभी भी बड़ी घटना-दुर्घटना हो सकती है. सड़क में हुए सुराख के कारण निर्माण की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

तत्काल, स्थनीय लोगों द्वारा जिस जगह पर सड़क पर सुराख हुआ है, उसमें ईंट व पत्थर डाल भर दिया गया है. ताकि, कोई गाड़ी इसमें नहीं फंसे. दूसरी तरफ, स्मार्ट सिटी से अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक वायर व पाइपलाइन बिछाने के लिए सरैयागंज टावर से कंपनी बाग रोड की खुदाई शुरू हो गयी है. फिलहाल, कंपनी बाग मस्जिद की तरफ से खुदाई किया जा रहा है.

बताया जाता है कि वैशाली लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ मतगणना से पहले स्मार्ट सिटी के निर्माण एजेंसी को सरैयागंज टावर-कंपनी बाग मस्जिद तक बचे शेष हिस्से में पाइपलाइन डाल सड़क का निर्माण कर देना है. ताकि, मतगणना के दिन जीरोमाइल जाने-आने में प्रत्याशी व उनके समर्थकों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

टाउन हॉल नगर आयुक्त आवास रोड में बिछायी जा रही सीवरेज की पाइपलाइन

स्मार्ट सिटी की तरफ से फिलहाल सदर अस्पताल रोड में ट्रेजरी ऑफिस, सिटी पार्क वाली सड़क में नगर आयुक्त के आवास से होते हुए कंपनीबाग मेन रोड तक में सड़क के बीचों-बीच सीवरेज की पाइपलाइन बिछायी जा रही है. फिलहाल सड़क को पूरी तरह खोद पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि इलेक्शन के बाद इस रोड का भी निर्माण नगर निगम के मद से होना है. इसके लिए निगम की तरफ से टेंडर निकाला जा चुका है. इसमें सदर अस्पताल रोड भी शामिल है.

बारिश में होगी परेशानी, जगह-जगह धंसेगी सड़क

जिस तरीके से स्मार्ट सिटी से काम करने वाली एजेंसी खुदाई के बाद हल्के-फुल्के तरीके से गड्ढे को भर सड़क का निर्माण कर दे रही है. ऐसे में बारिश के दिनों में शहर की सड़कों की धंसने की शिकायत सबसे ज्यादा होगी. पिछले बारिश के दौरान भी सड़क धंसने की खूब शिकायत आयी थी. बावजूद, एजेंसी नहीं चेत रही है.

Also Read: सावधान! साइबर बुलिंग व ग्रूमिंग के चक्कर में फंस सकते हैं आपके बच्चे, ब्लैकमेल और यौन शोषण के हो सकते हैं शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें